BPSSC Sub-Inspector PT Result: परीक्षा का परिणाम जारी, 50 हजार अभ्यर्थी सफल

punjabkesari.in Tuesday, Jan 28, 2020 - 10:39 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार पुलिस अधीनस्थ चयन आयोग की ओर से ज्‍वाइंट पीटी एग्‍जाम का परिणाम जारी कर द‍िया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। यह परीक्षा सब-इंस्‍पेक्‍टर, सर्जेंट, असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल पदों के ल‍िये आयोज‍ित की गई थी। परीक्षा देने वाले अभ्‍यर्थ‍ियों में से 50,000 ने क्‍वालिफाई क‍िया है। क्‍वालिफाई करने वाले ये उम्‍मीदवार, मुख्‍य परीक्षा में शाम‍िल होंगे। बता दें क‍ि मुख्‍य परीक्षा, अप्रैल या मई में आयोजित होने वाली है। प्रारंभिक परीक्षा में, पदों के 20 गुना अध‍िक उम्‍मीदवारों का चुनाव होता है।

पद विवरण 
पदों की संख्‍या- 2446 (कुल)
पद का नाम 
पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर: 2064
सर्जेंट : 215
असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (जेल भर्ती): 125असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (पूर्व सैनिक): 42

वेतन
पुलिस सब इंस्‍पेक्‍टर: 35400 और 112400 रुपये
सर्जेंट : 35400 और 112400 रुपये
असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (जेल भर्ती): 29200 और 92300 रुपये
असिस्‍टेंट सुपरीटेंडेंट जेल (पूर्व सैनिक): 29200 और 92300 रुपये

चयन प्रक्र‍िया
1) प्रारंभिक ल‍िखि‍त परीक्षा
2) मुख्‍य परीक्षा
3) शारीरिक दक्षता परीक्षण

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News