BPSC AE Recruitment 2020: असिस्टेंट इंजीनियर के 255 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Jun 20, 2020 - 08:58 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर के कुल 255 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या -255 पदों
पद का नाम 
सिविल इंजीनियर के लिए - 192 पद
मैकेनिकल इंजीनियर के लिए - 61 पद
इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के लिए - 02 पद

ये हैं संबंधित तारीखें
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख - 20 जून 2020
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख - 24 जून 2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख - 30 जून 2020
 हार्ड कॉपी जमा करने की आखिरी तारीख - 04 जुलाई 2020

आयु सीमा 
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल होनी चाहिए वहीं, पुरुषों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 37 साल और महिलाओं के लिए 40 साल निर्धारित है। 

योग्यता 
आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास सिविल, मैकेनिकल या इलेक्ट्रिकल से बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) या बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) की डिग्री का होना अनिवार्य है। 

आवेदन शुल्क 
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 750 रुपये का भुगतान करना होगा।  वहीं, बिहार के SC/ST/PH और महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। 

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। 

सैलरी 
चयनित उम्मीदवार को मैट्रिक्स लेवल 9 के आधार पर वेतनमान दिया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट onlinebpsc.bihar.gov.inपर अप्लाई कर सकते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News