बिहार बोर्ड ने जारी किया एसटीईटी का रिजल्ट, 24599 अभ्यर्थी हुए सफल

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 04:56 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बिहार एसटीईटी रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 ( एसटीईटी 2019 ) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। आज शुक्रवार यानि 12 मार्च 2021 को शाम चार बजे परिणाम जारी हुए हैं। शिक्षा मंत्री विजय कुमार ने खुद इस बात की पुष्टि की है। बीएसईबी ने एसटीईटी 2019 के 15 में 12 पेपर का रिजल्ट जारी किया। एसटीईटी परीक्षा में 24599 अभ्यर्थी सफल हुए।

परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। नतीजे जारी होने के बाद अब प्रदेश के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 37,335 शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें 25,270 पद माध्यमिक और 12065 पद उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों के लिए है। 

Bihar STET Result Live:  BSEB ने जारी किया बिहार STET-2019 का रिजल्ट, 24,599 अभ्यर्थी पास, ऐसे करें आसानी से चेक
बिहार के शिक्षा मंत्री ने STET 2019 की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप सभी शिक्षा क्षेत्र में अपना अतुलनीय योगदान देकर छात्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं बिहार निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। आपको मेरी शुभकामनाएं!


ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले उम्मीदवार बीएसईबी की आधिकारिक साइट biharboardonline.com पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध बिहार STET रिजल्ट 2019 लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को लॉगिन विवरण दर्ज करें।
इसके बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
इसे डाउनलोड कर लें या प्रिट आउट ले लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News