Bihar Board Result 2021: बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे 3 बजे होंगे जारी, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक

punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 02:23 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) आज 26 मार्च 2021 को दोपहल 3 बजे बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। बिहार के शिक्षा विभाग में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह जानकारी दी। परिणाम जारी होने के बाद बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर छात्र अपने रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस साल बिहार बोर्ड के 13 लाख स्टूडेंट्स बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा में शामिल हुए थे। इस परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट को थ्योरी में 30 फीसदी और प्रैक्टिकल में 40 फीसदी मार्क्स की आवश्यकता होगी।

रिजल्ट का ट्रायल लिंक कल हुआ था जारी
बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा के साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के टॉपरों का वेरिफिकेशन पूरा हो गया है। मार्क्स अपलोड हो चुके हैं। मेरिट लिस्ट तैयार है। अब बस रिजल्ट की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। बिहार बोर्ड का परिणाम कल बीते कल 25 मार्च दोपहर में ट्रायल मोड कुछ देर के लिए खोला गया था। हालांकि थोड़ी देर के बाद लिंक को हटा दिया था। 

इन स्टेप्स से चेक करें परिणाम
ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवार अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें।
स्क्रीन पर परिणाम दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें।

इन वेबसाइट लिंक से चेक कर सकेंगे परिणाम
onlinebseb.in
biharboardonline.com
biharboardonline.bihar.gov.in
biharboard.online.in
biharboard.ac.in

Bihar Board Inter Result 2021: यहां चेक करें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News