बिहार B.Ed CET 2021 की परीक्षा स्थगित, जानें कब होंगे एग्जाम

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 04:51 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- बिहार बीएड सीईटी 2021 (Bihar BEd CET 2021) परीक्षा को पोस्टपोन कर दिया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने कोरोना महामारी की बेकाबू दूसरी लहर को देखते हुए एग्जाम का टालने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन तिथि को भी बढ़ा दिया है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://bihar-cetbed-lnmu.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

11 जुलाई को एंट्रेंस एग्जाम
बिहार बीएड सीईटी 2021 परीक्षा का आयोजन 30 मई को होना था। परीक्षा के एडमिट कार्ड 25 मई को जारी होने वाले थे। लेकिन अब परीक्षा को स्थगित करने का फैसला लिया गया है। अब यह परीक्षा 15 जून की जगह 11 जुलाई को आयोजित की जाएगी।

महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट- 5 जून, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की लास्ट डेट लेट फीस- 6 से 8 जून, 2021
ऑनलाइन फॉर्म में करेक्शन की लास्ट डेट- 9 जून से 10 जून
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 1 जुलाई
बिहार बीएड सीईटी प्रवेश परीक्षा की तारीख- 11 जुलाई, 2021

Bihar B.Ed CET 2021:  ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएं।
होमपेज पर 'रजिस्टर फॉर एंट्रेंस टेस्ट' लिंक पर क्ल्कि करें।
अपना रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें।
इसके बाद ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें।
वहीं परीक्षा फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News