Bank of Baroda 2019: स्पेशलिस्ट आईटी ऑफिसर के 25 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 03:17 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से स्पेशलिस्ट आईटी ऑफिसर के कुल  25 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
मैनेजर आईटी (यूनिक्स एडमिनिस्ट्रेटर), पद : 01 
मैनेजर आईटी (लीनक्स एडमिनिस्ट्रेटर), पद : 01 
मैनेजर आईटी (विंडोज एडमिनिस्ट्रेटर), पद : 01
मैनेजर आईटी (एसक्यूएल एडमिनिस्ट्रेटर), पद : 02
मैनेजर आईटी (ओरेकल एडमिनिस्ट्रेटर), पद : 02
मैनेजर आईटी (नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर), पद : 02
मैनेजर आईटी (मिडलवेयर एडमिनिस्ट्रेटर)(वेब स्पेयर), पद : 01
मैनेजर आईटी (मिडलवेयर एडमिनिस्ट्रेटर)(वेब लॉजिक), पद : 01
मैनेजर आईटी (डाटा सेंटर एडमिनिस्ट्रेशन-बिल्डिंग मैनेजमेंट सिस्टम), पद : 02
मैनेजर आईटी (ईटीएल डेवलपर), पद : 01
मैनेजर आईटी (सॉफ्टवेयर डेवलपर), पद : 05
मैनेजर आईटी (फिनाकल डेवलपर), पद : 06

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में प्रथम श्रेणी के साथ बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। 
- न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ मान्यता प्राप्त संस्थान से एमसीए डिग्री प्राप्त की हो। 
- प्रथम श्रेणी के साथ बीसीए करने के बाद एमसीए डिग्री प्राप्त की हो। 
- इसके साथ ही संबंधित कार्यक्षेत्र में कम से कम तीन वर्ष का अनुभव प्राप्त होना चाहिए। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 02 अगस्त 2019  है। 

आयु सीमा 
उम्मीदवार की  न्यूनतम 25 वर्ष और अधिकतम 32 वर्ष। इसकी गणना एक जुलाई 2019 के आधार पर की जाएगी। 
- एससी/एसटी उम्मीदवारों को पांच वर्ष और ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
- दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में दस वर्ष की छूट का प्रावधान है।  
 
चयन प्रक्रिया 
योग्य उम्मीदवारों के चयन के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा,  इंटरव्यू और ग्रुप डिस्कशन का आयोजन किया जाएगा। 

सैलरी 
वेतनमान : 31,705 से 45,950 रुपये रहेगा।   

आवेदन शुल्क
आवेदन करने के उम्मीदवारों को 600 रुपये, एससी/ एसटी/ दिव्यांगों के लिए 100 रुपये है।  

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.bankofbaroda.co.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News