UPSC CAP 2021: असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, 8 अगस्त को एग्जाम

punjabkesari.in Wednesday, Jul 14, 2021 - 05:52 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में असिस्टेंट कमांडेंट, एसी पद के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वो यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इन पदों के लिए 8 अगस्त को परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सीएपीएफ प्रवेश पत्र 2021 परीक्षा केंद्र के साथ एक मूल वैध फोटो आईडी कार्ड ले जाना होगा। 

महत्वपूर्ण तीरीखें
सीएपीएफ परीक्षा की तिथि- 15 अप्रैल, 2021
सीएपीएफ परीक्षा एडमिट कार्ड- 14 जुलाई, 2021
सीएपीएफ परीक्षा का आयोजन- 08 अगस्त, 2021

यूपीएससी की ओर से कंबाइंड सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 अप्रैल 2021 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 5 मई 2021 तक का समय दिया गया था। उम्मीदवार वेबसाइट पर उलब्ध नोटिफिकेशन में परीक्षा की पूरी डिटेल्स देख सकते हैं।

UPSC CAPF admit card 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर UPSC CAPF एडमिट कार्ड 2021 लिंक पर क्लिक करें।
उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा। 
इसे डाउनलोड कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News