Assam Board Result: 10वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित, धृतराज ने किया टॉप

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्ली: असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड  की ओर से HSLC 10वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। बता दें इस साल धृतराज बास्तव कालिता ने परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है,उन्होंने 595 अंक हासिल किए हैं। 

ऐसा रहा इस साल का रिजल्ट 
-असम बोर्ड HSLC परीक्षा के लिए कुल 1,79,224 लड़कियों ने आवेदन किया था, जिसमें से 1,75,939 पेपर के लिए उपस्थित हुईं, इनमें से 1,02,033 लड़कियों ने परीक्षा पास की है. जिसमें 23,681 ने फर्स्ट डिविजन हासिल की है।  

-सेकंड डिविजन के साथ परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या 36,154 है जबकि थर्ड डिवीजन के साथ परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या 42,198 है।  रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के लगभग 3.58 लाख छात्र कक्षा 10 की परीक्षा में उपस्थित हुए थे।  परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद छात्र अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं, जबकि राज्य में लॉकडाउन हटाए जाने के बाद उसी की हार्ड कॉपी संबंधित स्कूलों को भेज दी जाएगी। 

ये है लिंक 
- examresults.net
- exametc.com
- indiaresults.com
- assamonline.in
- results.siksha
- knowyourresult.com
- assamresult.in

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट assamresult.inपर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News