मई में होंगी असम बोर्ड की कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं, जानें कब जारी होगा परिणाम

punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 12:31 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को कहा कि राज्य बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा 11 मई से शुरू होगी। सरमा ने ट्वीट किया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड असम (एसईबीए) के तहत कक्षा 10वीं की परीक्षा (एचएसएलसी) 11 मई से शुरू होगी और असम उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) के तहत कक्षा 12वीं की परीक्षा 12 मई से शुरू होगी।

उन्होंने कहा, ‘एचएसएलसी (कक्षा दसवीं) और एचएस (कक्षा 12वीं) परीक्षाओं के परिणाम क्रमश सात और 30 जुलाई को घोषित किए जाएंगे।' आमतौर पर दोनों परीक्षाएं फरवरी-मार्च में आयोजित की जाती हैं, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस बार उनका समय बदला गया है। 

इस घोषणा के साथ असम इस वर्ष मई में अपनी परीक्षा आयोजित करने वाला दूसरा राज्य बोर्ड बन गया है। असम, सीबीएसई, महाराष्ट्र के अलावा  गुजरात ने पहले ही मई 2021 में परीक्षा आयोजित करने के अपने निर्णय की घोषणा कर दी है। वहीं,  बिहार और केरल में फरवरी और मार्च में राज्य बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। पश्चिम बंगाल जून 2021 में बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News