Assam 2019: TET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड हुआ जारी, जल्द करें डाउनलोड

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2019 - 10:11 AM (IST)

नई दिल्ली: सर्व शिक्षा अभियान असम की ओर से ATET या असम TET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 2019 जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2019 को किया जा रहा है। 

एग्जाम का उद्देश्य 
यह एक क्वालिफाइंग एग्जाम है और इसे पास करने से शिक्षक की नौकरी नहीं मिलेगी बल्कि यह परीक्षा पास करने वाले आवेदक शिक्षक पदों के लिए आवेदन के पात्र होंगे। 

परीक्षा पैर्टन
असम टीईटी में दो पेपर होंगे, पेपर-1 लोअर प्राइमरी लेवल के लिए है और पेपर 2 अपर प्राइमरी लेवल के लिए हैं। दोनों पेपरों में 150-150 प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए ढाई ढाई घंटे का समय दिया जाएगा। 

योग्यता 
असम टीईटी परीक्षा 2019 को क्वालिफाई करने के लिए सामान्‍य आवेदकों को न्यूनतम 60 फीसदी अंक लाने होंगे यानी कुल 150 में से 90 अंक लाने वाले आवेदक इस परीक्षा को क्वालिफाई करेंगे। इसी तरह SC/ST/OBC आदि आरक्षित वर्ग के आवेदकों को एग्जाम क्वालिफाई करने के लिए न्यूनतम 55 फीसदी अंक लाने होंगे। वहीं असम टीईटी की मार्कशीट और सर्टिफिकेट की वैधता सात साल होती है। 

ऐसे करें डाउनलोड 
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट ssa.assam.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।   
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News