Assam 12th Exam 2020: 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का हुआ ऐलान, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 02:57 PM (IST)

नई दिल्ली: असम बोर्ड की ओर से वार्षिक परीक्षा 2020 की 12वीं यानी हायर सेकंडरी की परीक्षाएं 12 फरवरी, 2020 से शुरू होने जा रही हैं। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई करना है वह एग्जाम से जुड़ी जानकारी चेक कर सकते है। बता दें कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है। 

मीडिया संस्थान द्वारा जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च, 2020 तक चलेंगी। AHSEC HS सेकेंड ईयर की पहली परीक्षा अंग्रेजी की होगी और अंतिम परीक्षा गृह विज्ञान की होगी। असम बोर्ड 10वीं परीक्षा कि बात करें तो असम बोर्ड 10वीं की परीक्षा 10 फरवरी से आयोजित की जाएगी, जबकि आखिरी विषय 29 फरवरी को आयोजित की जाएगी, हालांकि परीक्षा के लिए बोर्ड द्वारा अभी तक एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया है। 

गौरतलब है कि पिछले साल भी बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से शुरू होकर 14 मार्च, 2020 तक चली थीं और रिजल्ट की घोषणा 25 मई को की गई थी। बता दें कि हर साल असम में 12वीं के लिए 2 लाख से ज्यादा छात्र रजिस्टर करते हैं। असम में 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा, छात्रों को सुबह की शिफ्ट और दोपहर की शिफ्ट में परीक्षा देनी होगी।

ऐसे करें चेक
एग्जाम डेट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स असम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://sebaonline.org/ पर जाएं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News