Army Public School Jobs 2020: आर्मी पब्लिक स्कूल में शैक्षणिक पदों पर निकली भर्तियां, 34,800 रुपये मिलेगी सैलरी

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2020 - 12:57 PM (IST)

नई दिल्ली: आर्मी पब्लिक स्कूल,  नारंगी (असम ) की ओर से शैक्षणिक पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इसमें पीजीटी, टीजीटी, पीआरटी, स्पेशल एजुकेटर के पद शामिल हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी), कुल पद : 02
(विषय के अनुसार रिक्तियां)
- कंप्यूटर साइंस, पद : 01
योग्यता : कंप्यूटर साइंस में एमटेक/एमएससी डिग्री होनी चाहिए। 
- फिजिकल एजुकेशन, पद : 01
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित या समकक्ष विषय में पीजी डिग्री हो।   
मासिक वेतन : 28,375 रुपये।

ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी), कुल पद : 16
(विषय के अनुसार रिक्तियां)
- इंग्लिश, पद : 01
- साइंस, पद : 02
- मैथ, पद : 03
- हिन्दी, पद : 02
- संस्कृत, पद : 01
योग्यता  (उपरोक्त सभी विषयों के लिए)
- न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ संबंधित या समकक्ष विषय में स्नातक डिग्री हो। 50 फीसदी अंकों के साथ बीएड किया हो। 
वेतनमान (उपरोक्त दोनों पद)
93,00 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4600 रुपये।

प्राइमरी टीचर, कुल पद : 08
योग्यता : न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक डिग्री हो। साथ ही बीएड/ डीईएड किया हो। 
वेतनमान : 93,00 से 34,800 रुपये। ग्रेड पे 4200 रुपये।

आयु सीमा 
नए उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से कम और अनुभवी उम्मीदवारों की 57 वर्ष से कम होनी चाहिए। 
 
ये हैं खास तारीखें
डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख : 17 फरवरी 2020
लिखित परीक्षा का संभावित तिथि : 20 फरवरी 2020
इंटरव्यू की संभावित तिथियां : 21 और 22 फरवरी 2020

चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

ये दस्तावेज है जरूरी 
- दसवीं का सर्टिफिकेट (जन्म तिथि के प्रमाणिकता के लिए)
- सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र और उनकी मार्कशीट
- कम्बाइंड सेलेक्शन स्क्रीनिंग एग्जाम पास करने का प्रमाणपत्र
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (एडमिट कार्ड के लिए)

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट apsnarangi.com पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News