आईआईटी जेएएम एग्जाम के लिए 5 सितंबर से करें आवेदन

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 01:16 PM (IST)

नई दिल्ली: आईआईटी ज्वाइंट एंट्रेस एग्जाम फॉर एमएससी (जेएएम) 2020 की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष आईआईटी कानपुर इस एग्जाम का आयोजन कर रहा है। जेएमएम स्कोर पर आईआईटी, आईआईएस और सीएफआईटी के विभन्न एमएससी कोर्स में दाखिला लिया जा सकता है। 2020 जेएएम एग्जाम की बात करें तो 20 आईआईटी, एक आईआईएससी बेंगलुरू ने जेएएम स्कोर पर विभिन्न एमएमसी कोर्स की सीटें ऑफर की हैं। 

punjab kesari

आईआईटी दिल्ली की बात करें तो इस जेएएम स्कोर पर एमएससी में दाखिले के लिए यहां 162 सीटें हैं। 20 आईआईटी मिलाकर कुल 2250 के आसपास सीटों पर जेएएम स्कोर पर दाखिला मिलेगा। इतना ही नहीं 22 एनआईटीज की 1700 से अधिक एमएससी की सीटों को भी जेएएम स्कोर से भरा जाएगा। जेएएम एग्जाम के लिए 5 सितम्बर से आवेदन शुरू किए जाएंगे। 8 अक्टूबर तक ये आवेदन ऑनलाइन माध्यम में किए जा सकते हैं। 9 फरवरी 2020 को जेएएम एग्जाम परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसका रिजल्ट 20 मार्च 2020 को जारी किया जाएगा। 

ऐसे करें आवेदन 
आईआईटी जेएएम 2019 की आधिकारिक वेबसाइट jam.iitkgp.ac.in पर लॉग ऑन करें.
‘उम्मीदवार पोर्टल (जॉब्स) लिंक पर क्लिक करें.
नए पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और आवश्यक जानकारी भरें.
फिर आवेदन पत्र भरें और फोटो, हस्ताक्षर, और अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News