सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 9 अक्तूबर तक करें आवेदन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 11, 2019 - 02:16 PM (IST)

नई दिल्ली: वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) जो कि 15 दिसम्बर को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित की जानी है के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। ऐसे उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं वह 9 अक्तूबर तक आधिकारिक वेबसाइट www.csirhrdg.res.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

जूनियर रिसर्च फेलोशिप और लेक्चररशिप के लिए होने वाली इस परीक्षा के लिए सामान्य वर्ग और सामान्य ईडब्ल्यूएस के अभ्यर्थियों से 1000 रुपए, ओबीसी 500 रुपए और एससी-एसटी-पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 250 रुपए देने होंगे। वेबसाइट पर ऑनलाइन माध्यम से भरे गए आवेदन फॉर्मों में 18 अक्तूबर से लेकर 25 अक्तूबर तक करेक्शन किया जा सकेगा। 

एनटीए की वेबसाइट से अभ्यर्थी 9 नवम्बर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 15 दिसम्बर को 180 मिनट यानि 3 घंटे में आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों मे आयोजित की जाएगी जिसमें एक सुबह और दूसरी शिफ्ट दोपहर से शाम तक रहेगी। सीएसआईआर यूजीसी नेट का रिजल्ट 31 दिसम्बर को जारी कर दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News