MHT CET 2021 : फिर खुली एप्लीकेशन विंडो, 16 अगस्त तक करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 12:50 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएचटी सीईटी 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दोबारा फिर शुरू हो गई है। ऐसे जो भी उम्मीदवार पीजी और प्रोफेशनल कोर्सेस के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। महाराष्ट्र के उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। 

शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट
शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि यह उन उम्मीदवारों के लिए मौका है जिन्होंने अभी तक तकनीकी शिक्षा विभाग के तहत विभिन्न व्यावसायिक डिग्री और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीईटी 2021 प्रवेश परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है। उन्हें 12 से 16 अगस्त 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करने का एक और मौका दिया जा रहा है।

ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने पहले ही आवेदन कर लिया है और वे आवेदन पत्र में करेक्शन करना चाहते हैं तो 12 अगस्त से 16 अगस्त, 2021 तक एमएएचसेट की आधिकारिक साइट के माध्यम से परिवर्तन कर सकते हैं। वहीं, एमएएच एलएलबी, एमबीए यूजी और पीजी समेत अन्य प्रोगाम के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अगस्त, 2021 निर्धारित की गई है। 

MHT CET 2021 Application form: ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध हायर एजुकेशन सेक्शन में जाएं।
  • अब अपने पाठ्यक्रम का चुनाव करें।
  • अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
  • अपनी आवश्यकता के अनुसार 'एमएचटी सीईटी 2021 आवेदन पत्र' या 'संपादित करें' विकल्प पर क्लिक करें।
  • प्रक्रिया को पूरा करें और सबमिट टैब पर क्लिक करें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News