DSE ओडिशा भर्ती 2021: टीचर्स की 4619 वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू, जानें कब है लास्ट डेट

punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 01:28 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (डीएसई), ओडिशा ने कॉन्ट्रैक्चुअल हिंदी, संस्कृत और शारीरिक शिक्षा शिक्षक के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- dseodisha.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 14 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। भर्ती अभियान के जरिए 4619 पदों को भरा जाएगा। 

महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 अगस्त 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 14 सितंबर 2021

पदों का विवरण
कुल पदों की संख्या- 4619 पद
हिंदी टीचर - 2055 पद
संस्कृत शिक्षक -  1304 पद
शारीरिक शिक्षा शिक्षक - 1260 पद

शैक्षिक योग्यता
शारीरिक शिक्षा शिक्षक- किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से +2 या इसके समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50% अंकों के साथ (45% या एससी / एसटी / पीएच / एसईबीसी उम्मीदवार) और किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से सी.पी.एड./बी.पी.एड./ एम.पी.एड। शिक्षक के अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता निर्धारित की गई है। पदों के अनुसार शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

आयु सीमा
वहीं, उम्मीवार की  न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जनवरी 2021 के अनुसार की जाएगा। आरक्षण के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है। 

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 600 रुपए का प्रोसेसिंग शुल्क देना होगाष SC,ST और PwD उम्मीदवारों को 400 रुपये की फीस जमा करनी होगी। उम्‍मीदवार ऑनलाइन माध्‍यम से एप्लिकेशन फीस जमा कर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। अक्टूबर 2021 के पहले सप्ताह में परीक्षा का आयोजन किए जाने की संभावना है। शॉर्टलिस्ट किये गए अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। 

नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News