HP TET 2021: हिमाचल प्रदेश TET परीक्षा के लिए आवेदन शुरू,13 जून तक करें Apply

punjabkesari.in Tuesday, May 25, 2021 - 02:31 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा जून 2021 के लिए आवेदन प्रोसेस शुरू कर दिया है। HPBOSE ने खुद ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है। एचपीबीओएसई की एचपी टीईटी 2021 परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट, hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां 
ऑनलाइन आवेदन शुरू - 24-05-2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 13-06-2021 
ऑनलाइन आवेदन जमा कराने की अंतिम तिथि- 14-06-2021 से 18-06-2021 तक (300 रुपए लेट फीस के साथ)

योग्यता व आयुसीमा
आवेदन करने से पहले उम्मीदवार वेबसाइट से योग्यता की जानकारी ले सकते हैं। नोटिफिकेशन में शैक्षिक योग्यता सहित संबंधित अन्य योग्यता की पूरी जानकारी दी गई है।  साथ ही बता दें कि इस परीक्षा के लिए अधिकतम आयु सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है। 

कब होंगे एग्जाम
एचपी टीईटी परीक्षा की तारीख की घोषणा भी कर दी गई है। इस परीक्षा (Himachal Pradesh TET Exam) का आयोजन 4 जुलाई से 18 जुलाई, 2021 तक किया जाना है। वहीं, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।

आवेदन शुल्क
जनरल और उनके सब कैटेगिरी वाले उम्मीदवारो को आवेदन शुल्क के रूप में 800 रुपए का भुगतान करना होगा। ओबीसी या एसटी या एससी या फिजिकली हैंडिकैप्ड कैंडिडेट्स को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रुप में लिए जाएंगे।

HP TET 2021: जानें एग्जाम पैटर्न और कोर्स
एग्जाम पेन और पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित किया जाएगा।
प्रत्येक पेपर में ऑब्जेक्टिव मल्टीपल च्वाइस  (MCQ) फॉर्मेट में प्रश्न पूछे जाएंगे।
पेपर को पूरा करने के लिए 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा।
सभी पेपर 150 अंकों के होंगे।
एग्जाम में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

HP TET 2021: ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट- hpbose.org पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध HP TET June 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
अब नए पेज पर दिग गए निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ें।
अब दिए गए डायरेक्शन के अनुसार, रजिस्ट्रेशन करें।
उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ की मदद से आवेदन फॉर्म भरें।
अंतिम चरण में आवेदन फीस भरकर फॉर्म की प्रक्रिया पूरी करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News