ICAI CA May Exam 2021: सीए मई सत्र की परीक्षा के लिए आवेदन शुरू, 13 अप्रैल तक मौका

punjabkesari.in Saturday, Apr 03, 2021 - 03:31 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए मई परीक्षा 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ICAI ने सीए मई परीक्षा 2021 के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन फॉर्म 31 मार्च से ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किए हैं, वे वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।आवेदन करने की अंतिम तारीख 13 अप्रैल 2021 तय की गई है। लेकिन उम्मीदवार लेट फीस के साथ 14 अप्रैल से लेकर 16 अप्रैल के बीच आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि आईसीएआई ने सीए मई परीक्षाओं के लिए 19 फरवरी, 2021 से शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक, फाइनल और इंटरमीडिएट कोर्स की परीक्षाएं 21 मई और 22 मई को शुरू की जाएंगी। फाइनल कोर्स (पुरानी और नई स्कीम) ग्रुप 1 परीक्षा 21 मई, 23 मई, 25 मई और 28 मई को और ग्रुप 2 परीक्षा 30 मई, 1 जून, 3 जून व 5 जून को आयोजित की जाएगी।  

इन स्टेप से करें आवेदन
अभ्यर्थी सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
होम पेज पर अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन का लिंक मिलेगा।
क्लिक करने के बाद नए पेज पर अभ्यर्थियों को अपनी जानकारी भरनी होगी।
इसके बाद अपने डॉक्यूमेंट अपलोड और आवेदन शुल्क जमा करें।
ऐसे आपका आवेदन हो जाएगा और आप अपने का आवेदन का प्रिंट आउट लेना न भूलें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News