IGNOU July Session: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, 15 दिसंबर तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

punjabkesari.in Saturday, Dec 05, 2020 - 02:45 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जुलाई 2020 सत्र के लिए दाखिले की तारीख को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में अभी तक जिन अभ्यर्थियों ने स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन नहीं किया है, वह अब 15 दिसंबर तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। 

बता दें कि इग्नू ने स्नातक, स्नातकोत्तर व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 15 दिसंबर 2020 कर दी गई है। सभी छात्र 15 दिसंबर तक अंडर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट, डिग्री और डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्था इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट जरूर देखें। इससे पहले भी इग्नू ने अपने आवेदन की तारीखों में बदलाव किया था। पहले के बदलाव में आवेदन की अंतिम तारीख 31 अक्टूबर करने के बाद 15 नवंबर तक किया था। अब एक बार फिर से आवेदन तिथि में बदलाव किया गया है। 

ऐसे करें आवेदन

  • आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर क्लिक करें।
  • होमपेज पर पंजीकरण लिंक पर क्लिक करके इसमें जरूरी जानकारी सबमिट करें।
  • पंजीकरण के बाद फिर लॉग इन पर जाकर आगे की प्रक्रिया को पूरा करें।
  • आखिर में आप पंजीकरण फीस का भुगतान कर आप आवेदन जमा करवा सकते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News