Answer Key 2021: फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा की ''आंसर की'' जारी, 15 मार्च तक दर्ज कराएं ऑब्जेक्शन

punjabkesari.in Friday, Mar 12, 2021 - 02:14 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: दिल्ली सरकार ने फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है। आंसर की आधिकारिक वेबसाइट forest.delhigovt.nic.in पर जारी हुई है, परीक्षार्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग कर चेक कर सकते हैं। आंसर-की के साथ-साथ क्वेश्चन पेपर, रिस्पॉन्स शीट भी जारी की गई है। दिल्ली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 7 मार्च, 2021 तक किया गया था।

आपत्ति 15 मार्च तक दर्ज करवाएं
किसी परीक्षार्थी को किसी प्रश्न के उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो, वे अपनी आपत्ति 15 मार्च तक दर्ज करवा सकते हैं। केवल ऑनलाइन मोड में ही आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। वेबसाइट पर लिंक जारी होने के चार दिनों तक अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से फॉरेस्ट गार्ड के कुल 211 रिक्त पद भरे जाने हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आप वेबसाइट पर जाएं।

इन स्टेप से चेक करें आंसर की
उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, forest.delhigovt.nic.in पर विजिट करें। होमपेज पर उपलब्ध What's New सेक्शन में संबंधित परीक्षा के लिए क्वेश्चन पेपर, रिस्पॉन्स, आंसर की, ऑब्जेक्शन लिंक पर क्लिक करें।  नए पेज के खुलने पर उम्मीदवार अपना लॉगइन क्रेडेंशियल दर्ज करें। आंसर की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट आउट ले लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News