Ambedkar University में UG कोर्स के लिए आवेदन शुरू, डिटेल जानकर करें अप्लाई

punjabkesari.in Friday, Jul 24, 2020 - 03:35 PM (IST)

नई दिल्ली: डॉ. बी आर अंबेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली की ओर से UG पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए पंजीकरण करने की सुविधा को खोल दिया है। शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए इच्छुक और योग्य छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  

PunjabKesari

यह यूनिवर्सिटी अपने कश्मीरी गेट कैंपस में सात बैचलर ऑफ आर्ट्स (ऑनर्स) प्रोग्राम, चार बैचलर ऑफ आर्ट्स (जनरल) और चार बैचलर ऑफ वोकेशनल प्रोग्राम ऑफर करती है, जिसके लिए कुल 764 सीटें होती है। प्रोग्राम और कैंपस की सीट्स की जानकारी छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर देख सकते है।

जानिए एडमिशन से जुड़ी खास बातें 
विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने के लिए ये बातें है जरुरी--- 
-एलिजिबिलिटी
-एडमिशन प्रक्रिया
-फीस स्ट्रक्चर 
-सीट मैट्रिक्स एडमिशन बुलेटिपर 

ये प्रोग्राम हुए शुरु
दो नए यूजी प्रोग्राम
दो नए पीजी प्रोग्राम
MPhil प्रोग्राम
नए प्रोग्राम में BVoc Accounting और फाइनेंस प्रोग्राम 
यूजी स्तर पर BBA, इनोवेशन में MBA, और एमए (हिंदी) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News