AIBE 2021: ऑल इंडिया बार एग्जाम XVI परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें डिटेल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 22, 2020 - 06:39 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बार काउंसिल ऑफ इंडिया (BCI) ने ऑल इंडिया बार परीक्षा की तारीखों को शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 26 दिसंबर, 2020 से लेकर 21 फरवरी तक चलेगा। परीक्षा 21 मार्च 2021 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए अभ्यर्थी परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट barcouncilofindia.org पर चेक कर सकते हैं। 

एडमिट कार्ड 6 मार्च को जारी होंगे
ऑल इंडिया बार एग्जाम 16वीं परीक्षा (AIBE XVI) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 26 दिसंबर 2020 से शुरू हो रही है। उम्मीदवार परीक्षा में भाग लेने के लिए 21 फरवरी 2021 तक अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा की फीस का भुगतान 23 फरवरी 2021 तक किया जाएगा। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 6 मार्च 2021 को जारी किए जाएंगे। देशभर के विभिन्न शहरों में परीक्षा का आयोजन 21 मार्च 2021 को आयोजित होंगी।

 AIBE की 15वीं परीक्षा 24 जनवरी को
इसके साथ ही बार काउंसिल (BCI) ने नोटिफिकेशन में कहा कि AIBE की 15वीं परीक्षा को कोरोना महामारी के कारण कई बार स्थगित किया है, लेकिन अब यह परीक्षा 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी। परीक्षा देश के लगभग 50 शहरों में में करीब 140 केंद्रों पर करवाई जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल पोर्टल barcouncilofindia.org पर विजिट कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News