CLAT के बाद नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने भी स्थगित किया AILET एग्जाम

punjabkesari.in Thursday, Aug 06, 2020 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्ली- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली की ओर से AILET 2020 एंट्रेंस एग्जाम स्थगित कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर नई डिटेल चेक कर सकते है। बता दें कि ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट 18 अगस्त को होने वाला था, लेकिन अब यह एग्जाम स्थगित कर दिया गया है।

PunjabKesari

परीक्षा से करीब 10 दिन पहले नोटिस जारी करके परीक्षा की तारीख के बारे में जानकारी दे दी जाएगी।  नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) दिल्ली ने एक नोटिफिकेशन में कहा, कोविड-19 के चलते सभी गतिविधियों के शेड्यूल में बदलाव होंगे सभी गतिविधियों के लिए संशोधित शेड्यूल जल्द ही जारी किया जाएगा."

बढ़ी आवेदन की अंतिम तारीख
AILET 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख भी 10 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट को भी एक बार फिर से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News