AICTE ने शुरू किया पीजी छात्रों के लिए स्कॉलरश‍िप प्रोग्राम, लिंक से करें अप्लाई

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 02:43 PM (IST)

नई दिल्ली: ऑल इंड‍िया काउंसिल फॉर टेक्नीकल एजुकेशन की ओर से साल 2020-21 के लिए स्नातकोत्तर (पीजी) छात्रों के लिए स्कॉलरश‍िप प्रोगाम्स की घोषणा की है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर  अप्लाई चेक कर सकते है। 

PunjabKesari

योग्यता
छात्रवृत्ति के लिए ME, MTech, MPharm, MArch के उम्मीदवार आवेदन के योग्य होंगे। इस छात्रवृत्ति के लिए ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) या ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (GPAT) स्कोर के साथ भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

एेसे करें चेक 
योग्य उम्मीदवार AICTE की आध‍िकारिक वेबसाइट aicte-india.org के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

इस प्रोग्राम में वो उम्मीदवार आवेदन नहीं कर सकते हैं, जिन्होंने शॉर्ट टर्म कोर्स किए हैं। इसके अलावा ओबीसी (क्रीमी लेयर) श्रेणी के तहत क्वालीफाइड स्टूडेंट्स भी इसमें पात्र नहीं हैं। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अपने डॉक्यूमेंट्स को अटेस्ट कराना होगा। 

कितनी मिलेगी स्कॉलरश‍िप
चयनित उम्मीदवारों को 12,400 रुपये प्रति माह की स्कॉलरश‍िप मिलेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News