WBPSC Prelims 2021:  22 अगस्त को होगी परीक्षा, एडमिट कार्ड 6 अगस्त से करें डाउनलोड

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 12:48 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: पश्चिम बंगाल सिविल सेवा परीक्षा 2021 की तैयारी में लगे परीक्षार्थियों के लिए बड़ा अपडेट है। पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (डब्ल्यूबीपीएससी) ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तारीख का ऐलान कर दिया है। आयोग की ओर से नोटिस जारी कर बताय गया कि पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 22 अगस्त 2021 को किया जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 बजे से 2.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इससे पहले पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2021 का आयोजन 30 मई 2021 को किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी के चलते  7 मई से 30 जून तक की सभी परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की गई थी। 

कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
डब्ल्यूबीपीएससी प्रिलिम्स 2021 के एडमिट कार्ड-6 अगस्त 2021 को जारी किए जाएंगे। जिन उम्मीदवारों ने इन परीक्षाओं के आवेदन किया है, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, wbpsc.gov.in पर एक्टिव किये जाने वाले लिंक से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इसके साथ ही सभी उम्मीदवारों से यह भी अपील की है कि वे डब्ल्यूबीपीएससी प्रिलिम्स 2021 के लिए लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर आयोग की वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (डब्ल्यूबीपीएससी) के अनुसार परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी सभी कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा। अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान फेस मास्क का उपयोग करना होगा। पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (डब्ल्यूबीपीएससी) ने पश्चिम बंगाल सिविल सेवा (एग्जी.) ईटीसी. (प्रारंभिक) परीक्षा, 2021 के दौरान परीक्षा हॉल के परिसर में कैलकुलेटर, मोबाइल फोन और संचार के अन्य उपकरणों पर सख्ती से प्रतिबंधित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News