RBI Recruitment 2021: सिक्योरिटी गार्ड भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

punjabkesari.in Tuesday, Mar 09, 2021 - 05:35 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सिक्योरिटी गार्ड भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। RBI सिक्योरिटी गार्ड भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 20 मार्च 2021 से पहले एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है। इसके बाद लिंक को बंद कर दिया जाएगा। वहीं, उम्मीदवार  नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। 

सिक्योरिटी गार्ड भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 22 जनवरी को जारी किए गए थे। सिक्योरिटी गार्ड के कुल 241 पदों पर भर्तियां होनी हैं। परीक्षा के माध्यम से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अलग-अलग ब्रांचों में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्तियां की जाएंगी। सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को अहमदाबाद, बैंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपूर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नईदिल्ली और पटना में पोस्टिंग कराई जाएगी। 

सिक्योरिटी गार्ड भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाएं। 
होम पेज पर सिक्योरिटी गार्ड भर्ती परीक्षा एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
जिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट करें।
एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा। इसे डाउनलोड कर लें या प्रिंट आउट ले लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News