JEE Main 2021 Admit Card: जेईई मेन फरवरी सत्र की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, जानें कब होंगे जारी

punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2021 - 02:41 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) परीक्षा 2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्धारा जनवरी में जारी हुई अधिसूचना के मुताबिक, फरवरी के दूसरे सप्ताह में एडमिट कार्ड जारी होने की उम्मीद है। उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस बार जेईई मेन परीक्षा 4 चरणों में करवाई जाएगी। पहला चरण 23 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित किया जाना है। इसके बाद एग्जाम का सेकेंड राउंड 15-18 मार्च, 2021 तक चलेगा। तीसरा राउंड 27-30 अप्रैल और चौथा राउंड 24-28 मई, 2021 तक आयोजित किया जाएगा। वे सभी उम्मीदवार, जिन्होंने जेईई मेन 2021 फरवरी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए पंजीकरण किया है, वे अपने आवेदन संख्या और जन्मतिथि / पासवर्ड का उपयोग करके अपना जेईई मेन एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कर सकेंगे।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें। 
मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
आपकी स्क्रीन के सामने एडमिट कार्ड प्रदर्शित होगा। आप डाउनलोड कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News