SBI Apprentice Admit Card 2021: अप्रेंटिस भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 20 सितंबर को होगा एग्जाम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 07, 2021 - 01:26 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अप्रेंटिस के पदों पर होनी वाली भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। एसबीआई ने विभिन्न पदों के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट- sbi.co.in पर जारी किए हैं। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने इस पद के लिए आवेदन किए थे वो ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। एसबीआई भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 6100 पदों पर नियुक्तियां करेगा। 

एसबीआई अप्रेंटिस परीक्षा 20 सितंबर को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा के एडमिट कार्ड 20 सितंबर, 2021 तक डाउनलोड कर सकेंगे। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 जुलाई 2021 को शुरू हुई थी। इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 26 जुलाई 2021 तक का समय दिया गया था। उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और स्थानीय भाषा की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। एग्जाम में नेगेटिव मार्किंग होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 भाग काट लिया जाएगा। 

SBI Apprentice Admit Card 2021: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर दिए Current Opening पर क्लिक करें।
  • अब Online Exam Call Letter पर जाएं।
  • यहां Login के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एडमिट कार्ड खुलेगा। 
  • इसे डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट आउट ले लें।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News