महाराष्ट्र : कब शुरू होंगे नॉन प्रोफेशनल कोर्स के दाखिले, मंत्री सामंत ने दी ये अहम जानकारी

punjabkesari.in Sunday, Jun 27, 2021 - 06:26 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: महाराष्ट्र के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने रविवार को कहा कि राज्य में 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने के बाद गैर पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने कहा कि गैर पेशेवर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी) या फिर 12वीं के अंकों को आधार बनाने का विकल्प था।

मंत्री ने कहा, ‘‘12वीं बोर्ड की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं और अब परिणाम जारी होने के बाद ही सीईटी पर निर्णय होगा।’’ विश्वविद्यालयों में भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक संगठनों से बातचीत करते हुए सामंत ने कहा कि राज्य सरकार ने 4,074 पदों को भरने का निर्णय लिया है और इसमें से 1,600 के लिए प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि बाकी बचे पदों पर भर्ती की प्रक्रिया महामारी की वजह से रूक गई लेकिन फाइल को आगे बढ़ाया गया है और उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री अजित पवार की मंजूरी के बाद जल्द ही सरकारी प्रस्ताव जारी किए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News