KV Admission 2021: KV में कक्षा 1 के लिए एडमिशन आज से शुरू, Direct link से करें आवेदन

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 04:02 PM (IST)

​​​​एजुकेशन डेस्क: केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) ने नए शैक्षणिक सत्र 2021-22 के क्लास 1 के लिए एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज 1 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है। रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको 19 अप्रैल 2021 तक का समय मिलेगा। ऐसे पैरेंट्स जो अपने बच्चों के क्लास 1 के लिए एडमिशन करवाना चाहते हैं, उन्हें KVS की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। एडमिशन के लिए पहली लिस्ट 23 अप्रैल 2021 को जारी होगी।

वेबसाइट-  kvsonlineadmission.kvs.gov.in

KVC Direct Link पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे करें अप्लाई
केवीएस की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर KVS online admission portal class 1 लिंक पर क्लिक करें।
अपना एप्लीकेशन फॉर्म व एप्लीकेशन फीस भरकर सबमिट करें।
आप फॉर्म की कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

इसके अलावा, केवीएस के विद्यालयों में कक्षा 2 व इससे ऊपरी कक्षाओं में दाखिला के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 8 अप्रैल सुबह 8 शुरू होगी। अभिभावक 15 अप्रैल शाम 4 बजे तक स्कूल में जाकर पंजीकरण करा सकेंगे। पहली लिस्ट 19 अप्रैल, 2021 को जारी की जाएगी। 

केंद्रीय विद्यालय संगठन द्धारा जारी हुए नोटिस के अनुसार, नए एडमिशन की उपलब्ध सीटों में से 25 प्रतिशत शिक्षा के अधिकार के तहत आरक्षित होंगी, 15 प्रतिशत अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होंगी, 7.5 प्रतिशत अनुसूचित जनजाति के लिए और 27 प्रतिशत सीटें ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए आरक्षित होंगी। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News