श‍िक्षा मंत्रालय के आदेश -1 नवंबर से खुलेंगे कॉलेज, शुरू होंगे UG-PG फर्स्ट इयर के सेशन

punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2020 - 10:02 AM (IST)

नई दिल्ली- कोरोना वायरस के कारण देश भर में मार्च से ही लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई थी। एेसे में अब शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों के स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) छात्रों के पहले वर्ष के सत्र शुरू होने की घोषणा कर दी है। इस एेलान के तहत  सभी विश्वविद्यालय 31 अक्टूबर तक एडमिशन की प्रक्र‍िया पूरी कर सकते है और एक नवंबर से यूजी और पीजी फर्स्ट इयर के लिए कॉलेज कैंपस खोले जाएंगे।

PunjabKesari

इस साल कोरोना संक्रमण के चलते सीबीएसई ने दसवीं और 12वीं कक्षा की बची हुई परीक्षाएं भी आयोजित नहीं कीं, जिसमें छात्रों को पूर्व प्रदर्शन के आधार पर बचे हुए विषयों में नंबर दिए गए। इस साल कॉलेजों के दाख‍िले काफी लेट होने की वजह से छात्र कॉलेज जा पाएंगे भी या नहीं, इस बात को लेकर स्टूडेंट्स परेशान है।

लेकिन सरकार की ओर से विश्वविद्यालयों को कोरोना प्रोटोकॉल और हेल्थ मिनिस्ट्री की गाइडलाइन का पालन करते हुए कॉलेज खोलने के लिए कहा गया है। श‍िक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूजीसी से सलाह के बाद यह फैसला लिया गया है। इस बार कोेरोना के कारण लोगों की लाइफस्टाइल पर और बच्चों और टीनएजर्स की जिंदगी पर बहुत बुरा असर पड़ा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Riya bawa

Recommended News

Related News