UP में यूनिवर्सिटी, कॉलेज का ऐकडेमिक कैलेंडर हुआ जारी, देखे नई तारीखें

punjabkesari.in Sunday, May 10, 2020 - 12:24 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में लॉक डाउन के चलते सभी स्कूल कॉलेज बंद कर दिए थे। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से  वर्ष 2020-21 के लिए राज्य की यूनिवर्सिटियों और अन्य कॉलेजों के लिए ऐकडेमिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के मुताबिक, सभी यूनिवर्सिटियों में छात्रों की क्लास 6 जुलाई से शुरू होगी। सिर्फ नए ऐडमिशन यानी पहले साल के छात्रों का शेड्यूल अलग होगा। यूनिवर्सिटियों को 14 अगस्त तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है। पहले साल के छात्रों की क्लास 17 अगस्त से शुरू होगी।

उच्च शिक्षा की प्रधान सचिव मोनिका एस गर्ग ने आदेश में कहा कि यूनिवर्सिटियों को सर्दी की छुट्टी में कटौती करनी चाहिए और अन्य छुट्टियों में भी ताकि सिलेबस को समय पर समाप्त किया जा सके। इसके अलावा शिक्षकों को पढ़ाई का घंटा भी बढ़ाना चाहिए।

ग्रीन जोन जिले में पड़ने वाली यूनिवर्सिटी और कॉलेज से भी उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जल्द शुरू करने को कहा गया है। जिला प्रशासन से बातचीत के बाद रेड और ऑरेंज जोन की उत्तरपुस्तिकाओं को ग्रीन जोन में लाया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News