रिजर्व बैंक में ऑफिस अटेंडेंट के 841 पदों पर वैकेंसी, जानें योग्यता व अन्य डिटेल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 24, 2021 - 03:48 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफिस अटेंडेंट के पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार RBI की ऑफिशियल वेबसाइट rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 24 फरवरी 2021 से लेकर 15 मार्च, 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 841 पदों को भरा जाएगा। 

जरूरी तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरूआती तिथि : 24 फरवरी 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 15 मार्च, 2021
ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि : 15 मार्च, 2021  
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि : 9 अप्रैल व 10 अप्रैल 2021

शैक्षणिक योग्यता व आयुसीमा
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है। वहीं, आयु की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 18 साल से लेकर 25 साल के बीच होनी चाहिए। आयु की गणना 1 फरवरी, 2021 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है। 

चयन प्रक्रिया और परीक्षा पैटर्न
लिखित परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिशिएंसी टेस्ट (LPT) के जरिए उम्मीदवार का सिलेक्शन होगा। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। जो प्रश्न पूछे जाएंगे उनमें इंग्लिश, हिंदी और सामान्य ज्ञान जैसे विषय शामिल होंगे। लिखित परीक्षा निगेटिव मार्किंग होगी और गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटा जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक करें।

इन शहरों में होगी पोस्टिंग
फाइनल सिलेक्शन होने वाले उम्मीदवारों की पोस्टिंग देश के विभिन्न शहरों में कराई जाएगी। इन शहरों में होगी पोस्टिंग, अहमदाबाद में 50, बैंगलोर में 28, भोपाल में 25, चंडीगढ़ में 31, चेन्नई में 71, हैदराबाद में 57, जयपुर 43, कानपूर में 69, मुंबई में सबसे ज्यादा 202, नागपुर में 55 और नई दिल्ली में 50 सीटें निर्धारित हैं।

वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News