KVS का दावा- लॉकडाउन के बीच 32 हजार टीचर 7 लाख से अधिक बच्चों को दे रहे है ऑलनाइन शिक्षा

punjabkesari.in Wednesday, Apr 22, 2020 - 03:54 PM (IST)

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण 3 मई लॉकडाउन कर दिया गया है। ऐसे में देश के सभी शैक्षणिक संस्थान जैसे कि स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय सभी कुछ बंद हैं। देश में आयोजित होने वाली सभी रेग्युलर और कंपटीटिव एग्जाम को रद्द कर दिया गया है। ऐसे में केंद्रीय विद्यालय संगठन का दावा है कि केंद्रीय विद्यालय के 32,247 टीचर देश के कुल 7 लाख स्टूडेंट्स को ऑनलाइन पढ़ाई करा रहे हैं।

Online education, KV

मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय विद्यालय संगठन ने दावा कि केंद्रीय विद्यालय की इस ऑनलाइन क्लास के अब तक 7, 07, 312 छात्रों को फायदा मिला है। केवीएस ने स्वयंप्रभा ऐप और एनआईओएन पोर्टल में जिन क्लासेस के वी़डियो को अपलोड किया है, उसके बारे में एक लिस्ट सौंपी है।

KV, ONLINE STUDY

केंद्रीय विद्यालय संगठन ने बताया कि हमने लाइव क्लास, वीडियो, ऑनलाइन स्टडी मैटीरियल देने के साथ ही स्टूडेंट्स को ई-मेंल और वाट्सऐप के जरिए भी सामग्री पहुंचाई हैं। केवीएस ने कुछ योग्य टीचरों की ड्यूटी बच्चों के डाउट्स को क्लियर करने के लिए लगाया है, इन टीचरों से बच्चे स्वयं प्रभा ऐप और एनआईओएस पर चैट वॉट में या लाइव आकर सवाल कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News