69000 शिक्षक भर्ती: ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि कल, देखे डिटेल

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 03:29 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप काफी समय से किसी नौकरी की तलाश कर रहें हो तो अब आपका इंतजार खत्म हो जाएगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों की ओर से सहायक शिक्षक पद के लिए कुल 69000 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

69000 शिक्षक भर्ती मामला: कब जारी होगा ...

रविवार तक एक लाख 28 हजार अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। रविवार शाम तक 1.25 लाख अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन पूरे कर लिए हैं। इस भर्ती के लिए 1.46 लाख अभ्यर्थी सफल हुए हैं।  26 मई की रात 12 बजे तक आवेदन लिए जाने हैं।  इस परीक्षा में 146060 (35.66 प्रतिशत) उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया जिसमें सामान्य वर्ग के 36614 अभ्यर्थी, ओबीसी वर्ग के 84868 के अभ्यर्थी, एससी 24308 और एसटी के 270 अभ्यर्थी शामिल हैं। 

पद विवरण 
पदों की संख्या - 69000 पदों 
पद का नाम 
 सहायक शिक्षक पद 

कई भर्तियों में काउंसलिंग से पहले अभ्यर्थियों को मोबाइल नंबर में संशोधन का मौका दिया जाता है। यहां तक कि असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती में भी काउंसलिंग से पहले मोबाइल नंबर संशोधन का प्रावधान है। प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग से पहले उच्च शिक्षा निदेशालय की ओर से मोबाइल नंबर संशोधन के लिए अलग से आवेदन मांगे जाते हैं और इसके लिए अभ्यर्थियों को चार-पांच दिनों का समय दिया जाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News