13 साल के भारतीय बच्चे का कमाल जान रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Sunday, Apr 02, 2017 - 11:53 AM (IST)

नई दिल्ली : मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं, जिनके सपनों में जान होती है, पंखों से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है” इन पंक्तियों को सच कर दिखाया है 13 साल के भारतीय बच्चे अवनीत कुमार ने। अगर कभी न हार मानने का जुनून हो और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कोई भी काम नामुमकिन नहीं है। जानकारी के मुताबिक, जहां एक ओर देश के दिग्गज साइनटिस्ट सोलर एनर्जी से चलने वाली मशीनों को बनाने में जुटे हुए हैं, वहीं हरियाणा का रहने वाला एक 13 साल के बच्चे ने एक ऐसी बाइक तैयार की है जो सोलर एनर्जी की मदद से चलती है। सूरज की रोशनी से चलने वाली इस बाइक की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा है। अवनीत सोलर पावर से चलने वाली कार बनाने का सपना देखते हैं। उनका मानना है कि इसे बनाने में टाटा नैनो कार से भी कम खर्च आएगा। दरअसल, अवनीत ने जिस बाइक को तैयार किया है उससे धुंआ नहीं निकलता और इसलिए पर्यावरण और प्रदूषण के लिहाज से भी बेहतरीन है। वहीं दूसरी ओर यह पता चला है कि वैज्ञानिकों ने ऐसी बाइसाइकल तैयार कर ली है, जिसे सोलर ऊर्जा के जरिए चलाया जाना संभव होगा और यह जल्दी ही बाजार में भी उतरने वाली है।