CBSE Term 1 Exam: कल से शुरू हो रही 12वीं की टर्म 1 परीक्षाएं, एग्जाम देने वाले छात्र इन बातों का रखें ध्यान

punjabkesari.in Monday, Nov 15, 2021 - 02:59 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 12वीं टर्म 1 परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं। वहीं, कक्षा 10 के छात्रों के लिए टर्म 1 बोर्ड परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होगी। सीबीएसई बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर छात्र अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 10 वीं और 12 वीं की टर्म 1 परीक्षा में कुल 20 लाख छात्र भाग लेने वाले हैं। सीबीएसई 10वीं, 12वीं सेकेंड टर्म बोर्ड परीक्षा अगले साल मार्च-अप्रैल में होने की उम्मीद है।

CBSE टर्म 1 की परीक्षा से जुड़ी निर्देश

  • CBSE की ओर से टर्म-1 व टर्म 2 की परीक्षाएं ली जा रही है। टर्म-1 व टर्म 2 के एग्जाम 50-50 प्रतिशत सिलेबस पर आधारित होंगे।
  • 10वीं और 12वीं की टर्म-1 बोर्ड परीक्षाएं मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड होंगी। परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र ध्यान दें, CBSE की आधिकारिक वेबसाइट से OMR शीट (ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन) गाइडलाइंस को एक बार जरूर पढ़ लें। ताकि परीक्षा के समय उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
  • परीक्षा सुबह 11.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक होगी। पेपर पढ़ने के लिए 20 मिनट का समय दिया जाएगा। ये समय सीमा पहले 15 मिनट थी।
  • 90 मिनट मिनट की परीक्षा होगी। सवाल पढ़ने के बाद चार विकल्पों में से छात्रों को सही विक्लप का चुनाव करना होगा। छात्रों को अपनी प्रतिक्रिया नीले या काले बॉल प्वाइंट पेन से भरनी होगी।
  • जैसा कि प्रत्येक आंसर-शीट को स्कैन किया जाएगा, इसलिए कोई भी सवाल बिना जवाब दिए नहीं छोड़ा जा सकता है। यदि छात्र उत्तर नहीं देना चाहते हैं, तो भी उन्हें इसके लिए एक विकल्प चुनना ही होगा। 
  • सीबीएसई के अनुसार, कक्षा 10 के छात्रों के लिए, आंतरिक मूल्यांकन के अंकों को दो भागों में विभाजित किया गया है - 10-10 प्रत्येक। इसी तरह कक्षा 12 के लिए इसे 15-15 अंकों में बांटा गया है।

कोविड-19 निर्देशों का पालन अनिवार्य

  • एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा। 
  • मास्क लगाना, उचित दूरी का ध्यान रखना। 
  • एक केंद्र पर केवल 350 छात्र ही एग्जाम दें सकेंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News