12वीं पास युवाओं के पास BRO में नौकरी करने का मौका, 459 पदों पर निकली भर्ती

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 05:51 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बेरोजगार युवाओं के लिए BRO में नौकरी करने का शानदार मौका है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने कुल 459 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bro.gov.in पर जाकर 4 अप्रैल 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। बीआरओ की ओर से जिन पदों पर भर्ती निकाली गई हैं, उनमें ड्राफ्टमैन, सुपरवाइजर स्टोर, रेडियो मैकेनिक, लैब असिस्टेंट, मल्टी स्किल्ड वर्कर (मेसन), मल्टी स्किल्ड वर्कर (ड्राइवर इंजन स्टेटिक), स्टोर कीपर टेक्निकल के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। 

पदों का विवरण
bro recruitment 2021
पदों अनुसार योग्यता
सुपरवाइजर स्टोर
सुपरवाइजर स्टोर पदों के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए व मैटिरियल मैनेजमेंट या इनवेंट्री कंट्रोल या स्टोर कीपिंग में सर्टिफिकेट।
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
चयनित उम्मीदवारों को वेतनमान के रुप में 25500-81100 रुपए, पे लेवल-5

ड्राफ्टमैन  
ड्राफ्टमैन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार को साइंस स्ट्रीम से 12वीं में पास होना अनिवार्य है। साथ में आर्किटेक्चर या ड्राफ्टमैनमैनशिप में दो साल का डिप्लोमा कोर्स।
उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान - 29200-92300 , पे लेवल-5

स्टोर कीपर टेक्निकल
उम्मीदवार को 12वीं पास एवं स्टोर कीपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
उम्मीदवार की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
वेतनमान - 19900-63200 , पे लेवल-2

रेडियो मैकेनिक 
उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए और ITI से रेडियो मैकेनिक का सर्टिफिकेट एवं कम से कम दो साल का अनुभव।
उम्मीदवार की आयु 18-27 वर्ष।
वेतनमान - 25500-81100 , पे लेवल-4

चयन प्रक्रिया
रेडियो मैकेनिक को लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, प्रैक्टिकल/ट्रेड टेस्ट से गुजरना होगा। लिखित परीक्षा में अनारक्षित, ईडब्लयूएस व ओबीसी वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 50 फीसदी तय किए गए हैं। वहीं एससी, एसटी वर्ग के लिए पासिंग मार्क्स 40 फीसदी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News