Assam Board 12th Result: 12वीं कक्षा का परिणाम जारी, 98.93 फीसदी छात्र हुए पास

punjabkesari.in Saturday, Jul 31, 2021 - 10:46 AM (IST)

एजुकेशन डेस्क: असम हायर सेकेंड्री एजुकेशन काउंसिल ने कक्षा 12वें के परिणामों की घोषणा कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने 12वीं के सभी स्ट्रीम आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के लिए परिणाम एक साथ जारी किया है। 12वीं परीक्षा में कुल 98.93 फीसदी छात्र पास हए हैं। इस वर्ष कुल 1,89,793 छात्रों ने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है। छात्र अपने परिणाम आधिकारिक वेबसाइट ahsec.nic.in के जरिए अपने परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र assamonline.in, resultsassam.nic.in और assamresults.in पर जाकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
 

  • फर्स्ट डिवीजन रैंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या- 58,244
  • सेकेंड डिवीजन रैंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या-  89,520
  • थर्ड डिवीजन रैंक हासिल करने वाले छात्रों की संख्या- 42,029


बता दें कि परीक्षा में इस साल कुल 2,49,812 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 38430 उम्मीदवार साइंस स्ट्रीम से, 191855 आर्ट्स स्ट्रीम से, 18443 कॉमर्स स्ट्रीम से और 1081 छात्र वोकेशनल कोर्स परीक्षा से थे। वहीं परीक्षा देशभर के 820 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी, वो भी तब जब सीबीएसई समेत देश भर के अन्य राज्यों ने बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल कर दी थी। असम बोर्ड ने उस दौरान 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं। इसके अलावा छात्र नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके अपने परिणाम देख सकते हैं। 

SMS से चेक करें परिणाम
एसएमएस के माध्यम से रिजल्ट चेक करने के लिए, छात्रों को असम 12 <स्पेस> रोलनंबर टाइप करना होगा और इसे 56263 पर भेजना होगा और वे अपना रिजल्ट एसएमएस अलर्ट के रूप में प्राप्त करेंगे।

AHSEC HS 12th Result 2021: ऐसे चेक करें परिणाम

  • छात्र ऑफिशियल वेबसाइट resultsassam.nic.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएग।


यहां क्लिक कर चेक करें परिणाम

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News