मेघायल बोर्ड ने जारी किए नतीजे, 12वीं आर्ट्स में 80.75 और 10वीं में 52.91 फीसदी छात्र हुए पास

punjabkesari.in Thursday, Aug 05, 2021 - 12:14 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: मेघायल बोर्ड ने गुरुवार को दसवीं और बारहवीं कक्षा के आर्ट्स स्ट्रीम के नतीजों की घोषणा कर दी है। मेघालय बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने आधिकारिक वेबसाइट पर 10वीं-12वीं के परिणाम जारी किए है। इस साल बारहवीं का रिजल्ट 80.75 फीसदी और एसएसएलसी (10th) ने 52.91 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया गया है। ऐसे में जिन छात्र-छात्राओं ने 10वीं-12वीं कक्षा के लिए पंजीकरण करवाया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट megresults.nic.in या mbose.in  पर जाकर अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। 

10वीं की परीक्षा के लिए कुल 64,269 छात्रों ने रजिस्‍ट्रेशन कराया था, जिसमें 34,003 छात्र पास हुए हैं। सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र केविनस्ट्रॉन्ग लॉरिनियांग, मेरंग ने 576 अंकों को सुरक्षित करके परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया है। पूर्व खासी हिल्स में उच्चतम पास प्रतिशत दर्ज किया गया है। इस क्षेत्र के कुल छात्रों में से 35.10% ने कक्षा 10वीं परीक्षा पास की है। 10वीं की परीक्षा में इस साल 52.91 प्रतिशत पास प्रतिशत दर्ज किया है। 

10वीं के परिणाम के लिए यहां क्लिक करें 
टॉपर्स की लिस्ट यहां करें चेक

ये हैं 12वीं आर्ट्स के टॉपर्स
इस साल रेगुलर श्रेणी में 21,535 छात्र बारहवीं के आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा में शामिल हुए थे, जिनमें से 18,083 छात्रों ने परीक्षा पास की है। 2,660 छात्रों ने प्रथम श्रेणी और 9,236 छात्रों ने द्वितीय एनं 6,187 छात्रों ने तृतीय श्रेणी प्राप्त की है। सेंट एंथोनी हायर सेकेंडरी स्कूल, शिलांग के डेनियल कासनबोर ख्यारीमुजत ने 12वीं के आर्ट्स स्ट्रीम के रिजल्ट में 462 अंकों के साथ टॉप किया है। एल कैनेडी वैफेई और जेथ्रो जार्विस रॉय जिरवा ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। विद्यार्थी नीचे दिये जा रहे डायरेक्ट लिंक के जरिए भी बारहवीं के आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट देख सकते हैं।

ऐसे चेक करें 12वीं कक्षा के परिणाम

  • बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट megresults.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर रिजल्ट का लिंक पर क्लिक करें।
  • HSSLC/ SSLC result सेलेक्ट करें।
  • अब मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद आपका परिणाम स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • इसे डाउनलोड कर लें या फिर प्रिंट आउट निकाल कर रख लें। 


12वीं परिणाम के लिए यहां क्लिक करें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News