India Post Bharti 2021: 10वीं पास युवाओं के पास डाक विभाग में नौकरियां, 3200 से अधिक पदों पर होंगी भर्तियां

punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 05:50 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क:  भारतीय डाक विभाग ने ग्रामीण डाक सेवकों के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल के लिए यह वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अभ्यर्थी डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in के जरिए 18 नवबंर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 3446 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। 

बता दें कि तेलंगाना सर्कल में 1150 और आंध्र प्रदेश सर्कल में 2296 पदों पर भर्तियां (India Post Recruitment 2021) होनी हैं। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित आधिकारिक वबेसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।  

इन तारीखों का रखें ध्यान
आवेदन शुरू होने की तिथि – 3 नवंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि – 18 नवंबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट – appost.in

शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही स्थानीय भाषा और अंग्रेजी भाषा की भी जानकारी होनी चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं। 

आयु सीमा
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन शैक्षणिक योग्यता आदि मानकों के आधार तैयार की गई मेरिट के जरिए किया जाएगा।

यहां क्लिक कर चेक करें नोटिफिकेशन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News