झारखंड में भी रद्द हुई 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, CM हेमंत सोरेन ने किया ऐलान

punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 12:52 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोविड-19 के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा इस सत्र में आयोजित होने वाले 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का बृहस्पतिवार को निर्णय लिया।

PunjabKesari
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक सूचना में कहा गया, ‘मुख्यमंत्री ने कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए झारखंड अधिविद्य परिषद् द्वारा इस सत्र में आयोजित होने वाली 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का निर्णय लिया है।’

पूरे देश में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) एवं भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाण पत्र (आईसीएसई) की दसवीं एवं बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं इस वर्ष संक्रमण की स्थिति के चलते रद्द किये जाने के बाद से ही झारखंड में भी राज्य की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किये जाने के कयास लगाये जा रहे थे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News