CBSE Admit Card 2021: 10वीं-12वीं टर्म-1 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 01:43 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) टर्म 1 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं। कक्षा 10वीं और 12वीं टर्म 1 के छात्र-छात्राएं अपने रोल नंबर CBSE की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।इसके अलावा, स्टूडेंट्स ध्यान दें, सीबीएसई टर्म 1 परीक्षा 2022 के एडमिट कार्ड आज उनके संबंधित स्कूलों के ऑफिशियिल पोर्टल' पर अपलोड किए जाएंगे। छात्र अपने-अपने स्कूलों से व्यक्तिगत प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। एडमिट कार्ड में नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र, स्कूल का नाम आदि जैसे विवरण होंगे। इनको पढ़ने के बाद सेंटर पर पहुंचना होगा। सीबीएसई, एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा के दिन लागू गाइडलाइंस भी जारी कर सकता है। 

कब से शुरू होंगी परीक्षाएं
सीबीएसई 10वीं टर्म-1 माइनर विषयों के एग्जाम 17 नवंबर से शुरू होंगे जबकि मेजर विषयों के एग्जाम 30 नंवबर से 11 दिसंबर तक चलेंगे। वहीं, 12वीं कक्षा के माइनर विषयों के एग्जाम 16 नंवबर और मेजर विषयों के एग्जाम 01 से 22 दिसंबर 2021 तक आयोजित किए जाएंगे। डेढ़ घंटे की परीक्षा होगी। इस साल सीबीएसई बोर्ड टर्म-1 व टर्म 2 एग्जाम 50-50 प्रतिशत सिलेबस के आधार पर आयोजित कर रहा है। 

जानें जरूरी दिशा-निर्देश
10वीं, 12वीं टर्म-1 बोर्ड परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव टाइप मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चन बेस्ड होंगी, जो OMR शीट के माध्यम से आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने हाल ही में अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर OMR शीट गाइडलाइंस जारी की थी। सीबीएसई ने नोटिस जारी कर बताया था कि, सीबीइसई पहली बार कक्षा 10वीं-12वीं दोनों के मूल्यांकन के लिए ओमएआर का उपयोग कर रहा है। ऐसे में परीक्ष देने वाले छात्रों और स्कूलों को ओएमआर के बारे पूरी जानकारी होना जरूरी है। वहीं, छात्र एडमिट कार्ड जारी होने के बाद इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर भी डाउनलोड कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News