अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन ने अपने फैनस साथ साझा की ये विदुर नीति

punjabkesari.in Sunday, Jul 19, 2020 - 06:14 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
इस समय पूरा देश, बल्कि पूरी दुनिया इसके कहर से जूझ रही है। इसी बीच सदी के महानायक कहलाने वाले अमिताभ बच्चपन की भी कुछ दिन पहले कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इनके अलावा इनके घर में इनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहु ऐश्वर्य राय बच्चन और पोती आराध्य बच्चन भी संक्रमित पाए गए। इनके बारे में आई इस खबर ने इनके फैन्स को काफी हताश कर दिया। मगर बिग बी तो बिग बी हैं, जहां लोग इस बीमारी का नाम सुनकर ही घबराए जा रहे हैं, ऐसे में अस्पताल में भर्ती अमिताभ बच्चन अपने फैन्स से अभी  भी जुड़े हुए हैं। जी हां, हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट् किया जिसमें उन्होंने विदुर जी की एक ऐसी नीति के बारे में लिखा, जिसमें महात्मा विदुर जी बताया है कि कौन से 6 लोग जीवन पर भर परेशान रहते हैं। 
PunjabKesari, Corona, Corona Virus, Covid 19, Amitabh bachchan, अमिताभ बच्चन, Vidur Niti, Niti in hindi, Niti Shatstra, Niti gyan, Vidur niti  Gyan in hindi, Mahatma Vidur

 

आइए विस्तारपूर्वक जानते हैं इस नीति के बारे में- 
PunjabKesari, Corona, Corona Virus, Covid 19, Amitabh bachchan, अमिताभ बच्चन, Vidur Niti, Niti in hindi, Niti Shatstra, Niti gyan, Vidur niti  Gyan in hindi, Mahatma Vidur
अमिताब बच्चन ने ट्वीट् की विदुर नीति की ये पक्तियां- 
ईर्ष्यी घृणी त्वसंतुष्ट: क्रोधनो नित्यशड्कितः। 
परभाग्योपजीवी च षडेते दुखभागिनः।। 

इस नीति मेें विदुर जी ने बताना चाहा है कि जो व्यक्ति हमेशा अपनों से, दूसरों से सभी से ईर्ष्या करता है हर किसे के लिए घृणा रखता है, हमेशा असंतोषी रहता है, यानि जिसमें संतोष न हो, बहुत ज्यादा क्रोधी हो, अपनों पर, परायों पर सदैव संदेह करने वाला हो वो कभी जीवन में खुशी और सफलता हासिल कर पाता।  
PunjabKesari, Corona, Corona Virus, Covid 19, Amitabh bachchan, अमिताभ बच्चन, Vidur Niti, Niti in hindi, Niti Shatstra, Niti gyan, Vidur niti  Gyan in hindi, Mahatma Vidur


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News