Vidur Niti:  Success पाने के लिए हर इंसान में होनी चाहिए ये खास बातें

punjabkesari.in Monday, Jan 18, 2021 - 02:26 PM (IST)

कहते हैं कि हर क्षेत्र में सफलता पाने के लिए व्यक्ति को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। बिनी मेहनत के सफलता को नहीं पाया जा सकता है। वहीं कुछ लोग कम मेहनत करके ही अपना नाम कमाना चाहते हैं। जो लोग ऐसा सोचते हैं या फिर करते हैं, उन्हें अगर सफलता मिलती भी है तो भी असफलता या निराशा का सामना भी करना पड़ता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें ध्यान में रखकर व्यक्ति सफलता को हासिल कर सकता है।   
PunjabKesari
संयम
महात्मा विदुर के अनुसार सफलता के लिए संयम बहुत जरूरी है। देखने में आता है कि छोटी सी सफलता मिलने पर ही लोग मन पर संयम नहीं रख पाते और बड़ी-बड़ी बातें करने लगते हैं। इस उतावलेपन में वह अपना ही नुकसान कर बैठते हैं।

कुशलता
सफलता के लिए दक्षता यानी किसी भी काम में कुशलता होना बहुत जरूरी है। कुछ लोग जल्दी सफलता पाने के लिए दक्षता के बिना ही प्रयास शुरू कर देते हैं। परिणाम स्वरूप सफलता मिलना तो दूर वह लक्ष्य तक पहुंच ही नहीं पाते।
PunjabKesari
सावधानी
सफलता पाने की जिद में हम ये बात भूल ही जाते हैं कि हमें किन बातों को नजरअंदाज करना है। यदि हम सफलता पाने के मार्ग में सावधानियों को देखेंगे तो आगे जाकर यही गलतियां हमारे रास्ते का कांटा बन सकती हैं। अतः सफलता के मार्ग पर चलते हुए सावधानियों को भी ध्यान रखनी चाहिए।
PunjabKesari
धैर्य
महात्मा विदुर के अनुसार सफलता पाने के लिए मन में धैर्य भी होना चाहिए। जल्दबाजी में की गई आपकी एक छोटी सी गलती आपका सपना तोड़ सकती है। बल्कि मजबूत संकल्प और दोगुनी मेहनत के साथ उसे पाने में जुट जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News