माघ पूर्णिमा के दिन भूलकर भी न करें ये काम वरना बिगड़ सकता है घर का वास्तु दोष

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 03:51 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
हिंदू धर्म में माघ पूर्णिमा का दिन बहुत ही विशेष माना जाता है और इस साल ये खास दिन 09 फरवरी दिन रविवार को पड़ रहा है। कहते हैं कि इस दिन पर गंगा स्नान किया जाए तो अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है। शास्त्रों में भी मोक्ष पाने के लिए ये दिन बहुत ही खास माना जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस दिन गंगा स्नान करने वाले मनुष्यों पर भगवान अपनी असीम कृपा बनाए रखते हैं। साथ ही माघ पूर्णिमा पर स्नान, दान, हवन, व्रत और जप किये जाते हैं। लेकिन इसके साथ ही कुछ ऐसे काम भी होते हैं जिनको करने की मनाही होती है। आइए जानते हैं उन कामों के बारे में-
PunjabKesari
माघ पूर्णिमा के दिन आपको देर तक नहीं सोना चाहिए क्योंकि ऐसा करना इस दिन वर्जित माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जो कोई व्यक्ति ऐसा करता है इसके घर में वास्तु दोष पैदा होने शुरू हो जाते हैं। 
Follow us on Twitter
इस दिन अपने घर को किसी भी प्रकार से गंदा न रखें नहीं तो आपको घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास हो जाएगा, जोकि आपके हर काम में रुकावट पैदा करती है। 

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में कभी वास्तु दोष पैदा न हो तो इस दिन गोबर के उबले जला कर घर में धुआं करना चाहिए। 
PunjabKesari
माघ पूर्णिमा पर भूलकर भी काले वस्त्र धारण न करें। काले वस्त्र धारण करना इस दिन वर्जित माना गया है।

आपको माघ पूर्णिमा पर संभोग नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपको जीवन में बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। 

इस दिन आपको बाल, नाखून और शेविंग आदि बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। ऐसा करना इस दिन पूरी तरह से वर्जित होता है।
PunjabKesari
माघ पूर्णिमा को घर के बुजुर्गों का अपमान बिल्कुल भी न करें नहीं तो आपको अपने पितरों के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही घर-परिवार में कलह का माहौल बना रहता है।
Follow us on Instagram
माघ पूर्णिमा पर किसी की निंदा नहीं करनी चाहिए और न हीं किसी को अपशब्द बोलने चाहिए नहीं तो मां लक्ष्मी आप से हमेशा के लिए नाराज हो जाएंगी और जिससे घर में द्ररिता का वास होता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News