मोबाइल फोन से भी पैदा हो सकती है आपके आस-पास Negativity

punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2019 - 03:52 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अगर हम बात करें नकरात्मक ऊर्जा की तो ये किसी भी तरह हमारे आस-पास पैदा हो सकती है। इसके साथ ही घर में मोबाईल फोन, डोर बैल, घड़ी और अन्य आवाज़ की वजह से भी नकरात्मकता फैल सकती है। ये आवाज़ें वातावरण पर बहुत गहरा असर डालती हैं, क्योंकि जैसी ध्वनि हमारे आस-पास होगी वैसी ही ऊर्जा रहेगी। इसलिए हर एक चीज़ की आवाज़ का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। 
PunjabKesari
वहीं कुछ लोग अपनी सुविधा के अनुसार फौन पर बात करते हैं, उन्हें ये भूल जाता है कि आस-पास का माहौल उनके ऊंचा बोलने के कारण खराब हो रहा है और साथ ही वातावरण में नकरात्मक ऊर्जा भी फैल रही है। दूसरी ओर बहुत से लोगों की फोन की रिंग इतनी खतरनाक होती है कि पास बैठे व्यक्ति को भी असुविधा होने लगती है। वास्तु के अनुसार इससे नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बढ़ जाता है।
PunjabKesari
वास्तु के अनुसार अगर आपके घर में वास्तु दोष व नकरात्मकता है तो इसके पीछे का कारण आपका फोन, डोर बैल या घड़ी की आवाज़ हो सकती है। ऐसा माना जाता है कि इसकी वजह से घर के सदस्यों के बीच टकराव पैदा होना शुरू हो जाता है। इसलिए हमेशा अपने मोबाईल में ऐसी ध्वनि लगाएं जो दूसरों को भी सुनने में अच्छी लगे। साथ ही अलार्म क्लॉक या डोर बैल खरीदते समय भी उसकी ध्वनि का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
PunjabKesari
मोबाइल फोन के रेडिएशन से उत्पन्न खतरों में सबसे बड़ा खतरा है कैंसर। अगर आप अपने मोबाइल फोन को पूरा दिन अपनी जेब में या शरीर से चिपका कर रखते हैं तो संबंधि‍त स्थान पर ट्यूमर होने की आशंका बढ़ जाती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News