पाना चाहते हैं Perfect Partner तो ये गलतियां भूलकर भी न करें

punjabkesari.in Thursday, Jan 16, 2020 - 01:19 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
पुराने से समय से लेकर अब तक, शादी के नाम से ही लोगों में उत्साह देखने को मिलता है। हर किसी का ये ख्वाब होता है कि उसका जीवन साथी बहुत ही अच्छा हो और उसमें वे सारे गण शामिल हो जो एक अच्छे इंसान में होने चाहिए। ऐसे में अगर आप भी शादी के योग्य हो चुके हैं और पार्टनर की तलाश में हैं तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको ऐसे वास्तु टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाने से आप बेहतर लाइफ पार्टनर पा सकते हैं। 
PunjabKesari
वास्तु विज्ञान के अनुसार विवाह योग्य कुंवारे लड़कों को दक्षिण और दक्षिण पश्चिम दिशा में नहीं सोना चाहिए। कहेत हैं कि इससे विवाह में बाधा आती है। 
Follow us on Twitter
जो लोग विवाह के लिए वर या वधू की तलाश कर रहे हैं, वे काले रंग के कपड़े और दूसरों की चीजों का इस्तेमाल कम करें।

कहते हैं कि ऐसे लोगों को अपना बिस्तर इस तरह रखना चाहिए ताकि सोते समय पैर उत्तर और सिर दक्षिण दिशा में हो। सोने के इस नियम की अनदेखी से बचना चाहिए।
PunjabKesari
जिन कमरों में एक से अधिक दरवाजे हों उस कमरे में विवाह योग्य लड़कों को सोना चाहिए। जिन कमरों में हवा और रोशनी का प्रवेश कम हो उन कमरों में नहीं सोना चाहिए।

ऐसे लोगों को अपने कमरे का रंग डार्क यानि गहरा नहीं करवाना चाहिए। दीवारों का रंग चमकीला, पीला, गुलाबी होना शुभ होता है।
Follow us on Instagram
ऐसी जगह पर नहीं सोएं जहां बीम लटका हुआ दिखाई दे, वरना विवाह में देरी होती रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News