अॉफिस में कार्य करने में नहीं लग रहा मन तो अपनाएं ये वास्तु उपाय

punjabkesari.in Friday, Apr 28, 2017 - 03:38 PM (IST)

कई बार अॉफिस में कार्य करने में मन नहीं लगता। व्यक्ति स्वयं को थका-थका सा महसूस करता है। ऐसा वास्तुदोष के कारण हो सकता है। वास्तु के अनुसार यदि आसपास वास्तुदोष है तो व्यक्ति के अंदर निराशा की भावना आ जाती है। जिसके कारण कार्य भी प्रभावित होता है। वास्तु के कुछ उपायों को अपनाकर अॉफिस में सकारात्मक माहौल बन सकता है। 

यदि अॉफिस जाते ही नकारात्मक ऊर्जा महसूस होती है तो नमक मिले पानी से 27 दिन लगातार पोंछा लगाएं। ऐसा करने के बाद आप अॉफिस में अच्छा महसूस करेंगे।

किसी से कार्य में बढ़ौत्तरी से संबंधित बात करनी है तो सदैव पूर्व में बैठकर ही करें।

ट्रेड़िग व्यवसाय में स्टॉक अहमियत रखता है। व्यवसाय में सफलता के लिए अपने स्टॉक को दक्षिण अौर पश्चिम दिशा में रखें। 

कंपनी तरक्की करे इसके लिए मालिक को शुभ दिशा में बैठना चाहिए। 

धन के देवता भगवान कुबेर का निवास स्थान उत्तर दिशा माना जाता है। उत्तर व उत्तर पूर्व दिशा को संतुलित रखने का प्रयास करें। इस दिशा को संतुलित रखने के लिए यहां भगवान कुबेर की प्रतिमा स्थापित कर सकते हैं। 

कोई भी नया काम शुरू करते समय इस बात का ध्यान रखें कि वास्तुदोष न हो। इसके लिए दुकान, अॉफिस का उद्घाटन सही लग्न, चंद्र व नक्षत्र की सही दिशा में ही करवाएं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News