Valentine Day 2020: ‘उन्हें’ अपने मोहपाश में बांधने के लिए तोहफे में दें ये सामान

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 09:40 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वैलेंटाइन मंथ का हर दिन कुछ नया संदेश लेकर आता है। ब्रांडिड कम्पनियां जहां कई तरह के महंगे गिफ्टस युवाओं के लिए पेश करती हैं, वहीं कुछ कम्पनियां प्री-बुकिंग पर कस्टमाइज गिफ्टस भी तैयार करवाती है। लाल-गुलाबी हार्टस पर अपने लवर की फोटो लगवाकर इस दिन को और यादगार भी बना सकते है या फिर अपनी किसी खास फोटो को अलग अंदाज में फ्रेम करवा कर प्यार के हसीन पलों को समेट सकते हैं। इसके अतिरिक्त आप टी-शर्ट, पैन, काफी मैजिक कप, पिलो कवर पर भी अपने प्रिय की फोटो के साथ गिफ्टस आन आर्डर तैयार करवा सकते हो।

PunjabKesari Valentine Day 2020

ज्योतिष के अनुसार ‘उन्हें’ अपने मोहपाश में बांधने के लिए तोहफे में दें ये सामान 
मेष-
लाल कमल या गुलाब के फूल।

वृष- साथी के साथ प्यार भरे लम्हों की तस्वीर, पेंटिंग या स्केचिंग।

मिथुन- चॉकलेट्स या फिर उनका फेवरेट मीठा।  

कर्क- बेडरूम की सजावट का सामान

सिंह- सरप्राइज डेट प्लान करें

कन्या- लेटेस्ट गैजेट या फिर खास इवेंट या मूवी का टिकट

तुला- अपनी भावनाएं प्रेम भरी पाती में व्यक्त करें।

वृश्चिक- बॉडी मसाज या स्पा ट्रीटमेंट से संबंधी कोई सामान

धनु- डिजिटल वर्ल्ड से जुड़ा कोई उपहार

मकर- खास लम्हों में खिंचवाई गई दोनों की तस्वीर

कुंभ- मदहोश करने वाला परफ्यूम 

मीन- सरप्राइज ट्रिप

PunjabKesari Valentine Day 2020

वास्तु के अनुसार ये चीज़ें गिफ्ट न करें
डूबते हुए जहाज की प्रतिमा या चित्र लाइफ में बैडलक लाता है। इससे तन, मन और धन को नुकसान होता है। 

काले रंग को अशुभ माना जाता है। बहुत सारे लोग तो इसे अपशगुन के रुप में भी देखते हैं। इस रंग की न तो कोई वस्तु और न ही कपड़े किसी को उपहार में दें।

कहते हैं किसी को जूते देने से वे सदा के लिए अलग हो जाते हैं इसलिए फुटवियर कभी भी गिफ्ट न करें। 

रुमाल और परफ्यूम को जुदाई का प्रतीक माना जाता है। अत: ये चीज़ें तोहफे में न दें।

घड़ी देने से लाइफ में चल रही सफलता असफलता में बदल जाती है।

चाकू छुरी न तो किसी को उपहार में दें और न ही किसी से लें।

PunjabKesari Valentine Day 2020


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News